
बाइक से कट क्यों मारा ऐसा पूंछने पर मारा चाकू
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Mar 12, 2023
- 54 views
कल्याण ।। खडेगोलवली के औंधाराम नगर में एक एक्टिवा गाड़ी पर सवार चार आरोपियों नें शिकायतकर्ता को पहले तो स्कूटी से कट मारा जब वह यह पूछने लगा कि कट क्यों मारा तो पहले उसे मारापीटा उसके बाद सिर में चाकू मारकर उसे घायल कर दिया। कोलसेवाड़ी पुलिस नें इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है।
पनवेल निवासी नीलेश रमाकांत नाईक खडेगोलवली की तरफ जा रहे थे इसी समय एक बाइक पर सवार चार लोगों ने उन्हें कट मारा। उन्होंने यह पूंछा की कट क्यों मारा इससे स्कूटी पर सवार चारों को यह नागवार गुजरा और उन्होंने नीलेश के साथ मारपीट शुरू कर दी उसके बाद उन आरोपियों नें फाइटर व चाकू सिर में मारकर नीलेश को घायल कर दिया। नीलेश की शिकायत पर कोलसेवाड़ी पुलोस ने मामला दर्ज कर जांच पुलिस हवलदार गावित को सौंपी है।
रिपोर्टर