
नागरिकों में अपने वाहन पार्किंग को लेकर चिंता लगातार वाहनों की चोरी जारी, पांच मोटरसाइकिल चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 21, 2023
- 209 views
भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 परिसीमा अंर्तगत वाहन चोरी की घटनाएं निरंतर बढ़ाने के कारण वाहन मालिकों में अपने वाहन को लेकर चिंता व्याप्त है। इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने दो दिन के भीतर विभिन्न जगहों से पांच वाहन चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत नौशाद होटल के पास, पटेल कंपाउंड में अली मोहम्मद अंसारी ने अपनी 30 हजार रूपये कीमत की होंडा स्कूटी क्रमांक एम एच -02 डीबी 6993 को अपने रहते बिल्डिंग के नीचे पार्किंग किया था जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। निजामपुरा पुलिस थाना सीमा अंर्तगत भिवंडी बस डिपो के पास, पानी टंकी के नीचे शाहपुर निवासी कालूराम लक्ष्मण दरोडा ने अपनी 30 हजार रूपये कीमत की एम एच 04 जे वाई 4721 टीव्हीएस कंपनी की स्कूटी पार्क किया था उसे भी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। शांतिनगर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत कचेरी पाडा परिसर से अबु हुरैरा मोहम्मद युसुफ अंसारी की 70 हजार रूपये कीमत की होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक एम एच 04, के.टी. 1209, निजामपुर पुलिस थाना के एस टी बस डिपो, उड़ान पुल के नीचे से अनंता चांगो पाटिल की 20 हजार रूपये कीमत की हीरो होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल क्रमांक एम एच 04 एस वाई 8540 और नारपोली पुलिस थाना के कशेली रोड, गणेश घाट के किनारे संतोष दशरथ डुकरे की 30 हजार रूपये कीमत की यामाहा मोटरसाइकिल को अज्ञात ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर