अवैध इमारत पर पालिका का चला हथौड़ा

भिवंडी।। भिवंडी पालिका क्षेत्र में हुए अतिक्रमण व अवैध बांधकामों को धराशायी करने का काम प्रभाग समितियों के अतिक्रमण विभाग द्वारा शुरू किया गया है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक दो कार्यकत्र अंर्तगत नागांव, गैबीनगर में अवैध रूप से बनाई गई तल अधिक दो मंजिला इमारत को पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल और उपायुक्त ( अतिक्रमण) दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त फैसल तातली के नेतृत्व में बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे व उनकी अतिक्रमण टीम ने तोड़क कार्रवाई शुरू की गई है। इस अवैध निर्माण पर हुई तोड़क कार्रवाई से हड़कंप मचा है। बतादें कि प्रभाग समिति क्रमांक दो के कार्यक्षेत्र में नागांव -1, घर नंबर 778, सुन्नी जामा मस्जिद के बगल, गैबीनगर में मकान मालिक आरिफ असगर अली अंसारी ने अपना पुराना मकान को तोड़कर पालिका प्रशासन ने किसी प्रकार से इमारत बनाने संबंधी परमिशन ना लेते हुए आरसीसी स्वरूप की इमारत बनाने का काम शुरू किया था। इसकी जानकारी मिलने पर बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे ने उक्त अवैध निर्माणाधीन इमारत की रिपोर्ट सहायक आयुक्त फैसल तातली को सौंपी थी। उन्होंने जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए उक्त इमारत पर डीपीएल पूरा कर इमारत तोड़ने के लिए स्थानीय शांतिनगर पुलिस थाना से पुलिस बंदोबस्त की मांग की और इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी सौंपी। तदुपरांत पुलिस बंदोबस्त लेकर उक्त तल अधिक दो मंजिला अवैध इमारत को अतिक्रमण तोडू पथक के साथ धराशायी करने का काम शुरू किया है। इस अवैध इमारत के निर्माण पर हो रही तोड़क कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट