शहर की स्वच्छता पर निगरानी रखने एवं दंड वसूल करने वाला ठेकेदार बना तानाशाह निजी कर्मचारी लगवाते है नागरिकों से झाडू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 04, 2023
- 159 views
भिवंडी।।भिवंडी पालिका कार्यक्षेत्र अंर्तगत शहर की स्वच्छता बनाऐ रखने व गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए पालिका प्रशासक एवं आयुक्त ने उल्हासनगर की मे.रेयान इंटरप्राइजेस नामक निजी कंपनी को ठेका दिया है। इस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा वसूले गये रकम में पालिका प्रशासन को 55 प्रतिशत और ठेकेदार को 45 प्रतिशत हिस्से की भागीदारी है। निजी कंपनी ने पांचों प्रभाग समितियों के सीमा अंर्तगत स्वच्छता की निगरानी रखने व दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए पांच - पांच यानी कुल 25 कर्मचारियों की तैनाती की है। पालिका प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने महासभा ठराव क्रमांक 03, दिनाॅक 24 जुलाई 2017 के मान्यतानुसार शहर में गंदगी फैलाने वाले नागरिकों से दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए 10 फरवरी 2023 से अंबरनाथ की निजी कंपनी मे.रेयान इंटरप्राइजेस को ठेका दिया है। वही पर उपायुक्त (स्वास्थ्य) दीपक झिंजाड ने मे.रेहान कंपनी को विभिन्न प्रकार के कायदा उल्लंघन करने पर नागरिकों से दंड वसूल करने के लिए निर्देश जारी किया है। इनके आदेशानुसार सड़क पर गंदगी फैलाने पर 100 रूपये दंड, थूकने पर 100 रूपये, खुले में स्नान करने पर 100 रूपये, खुले में लंघुशंका करने पर 150 रूपये प्रमाणे नागरिकों पर दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रावधान है। वही पर नागरिकों द्वारा उक्त उलंघन पर पहली बार पकड़े जाने पर 500 रूपये, दूसरी बार पकड़े जाने पर 1000 रूपये और तीसरी बार पकड़े जाने पर पुलिस केस दाखिल करने के लिए निर्देश दिया है।स्वच्छता की निगरानी रखने वाली निजी कर्मचारियों द्वारा नागरिकों के पास दंड की पर्याप्त रकम ना होने के कारण तानाशाही रवैया अपनाते हुए नागरिकों से गंदगी की सफाई करवाने, गंदगी उठवाने जैसे अनेक कामों को अंजाम दिया जा रहा है। जिसका कई विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही पर इस काम में लिप्त एक महिला कर्मचारी ने इसकी सत्यता पर भी मुहर लगा दी है। स्थानीय एक यूट्यूब चैनल को अपने साक्षात्कार के दरमियान उसने बताया कि दंड की रकम पर्याप्त नहीं होने के कारण नागरिकों से ही सफाई करवाई जाती है। इस तानाशाही रवैया के खिलाफ नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्टर