पूजापाठ कर नकारात्मक शक्ति को भगा देने का दावा कर 50 हजार की ठगी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 04, 2023
- 197 views
भिवंडी।। भिवंडी के कशेली की रहने वाली एक महिला के घर में पूजापाठ कर नकारात्मक शक्ति भगा देने का बहाना पर 50 हजार रूपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने तीन यादव बंधुओं के खिलाफ भादंवि की धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सीजी पार्क, राजलक्ष्मी कंपलेक्स,कशेली गांव की रहने वाली ललिता हरिकेश उपाध्याय (48) को भदोही, उत्तर प्रदेश के रहने वाले छोटे लाल यादव,लालु यादव,हीरालाल यादव तीनों मिलकर कहा कि हम सब साधु है और आपके घर से नकारात्मक शक्ति को हटाकर सुख व शांति ला देंगे। इसके लिए पूजापाठ करने की आवश्यकता है और पूजापाठ करने के लिए समान लाने का बहाना कर महिला से 50 हजार रूपये ले लिये। जब महिला को ठगे जाने का एहसास हुआ तो तीनों के विरूद्ध नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने ठगी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक प्रशांत आवारे कर रहे है।
रिपोर्टर