
मोबाइल व मोटरसाइकिल चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 04, 2023
- 210 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में लगातार चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने से नागरिकों में अपने वाहन की पार्किंग व मुद्देमाल की सुरक्षा को लेकर चिंता में है। इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने दो जगहों से चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। पहली घटना नारपोली पुलिस थाना के स्वामी मेडिकल पर नौकरी करने वाले रोहित नंदलाल पटेल ( 22) ने अपनी 15 हजार रूपये कीमत का मोबाइल फोन मेडिकल दुकान पर रखा था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। इसी तरह निजामपुरा पुलिस थाना के रसूलाबाद, खाड़ीपार परिसर में रहने वाले अजरूहूल्ला इशरत खान (31) ने अपनी 40 हजार रूपये कीमत की होंडा एव्हिऐटर स्कूटी को अपने रहते घर के नीचे लाॅक कर पार्किंग किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर