वेटर ने दारू देने में देर की तो शराबी ने किया बार में झगड़ा।

भिवंडी।। वेटर ने दारू देने में देर कर दिया तो शराबी ने बार में झगडा करते हुए होटल मालिक को गाली-गलौज व मारपीट करने की घटना मंगलवार की रात्रि अजयनगर स्थित सुजाताबार में घटित हुई है। उक्त प्रकरण में झगडा करने वाले पांच लोगों के विरुद्ध निजामपूर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।जिसमें प्रकाश कुंभारकर ,लालजी वाघमारे ,महेश गोरे ,मंगेश जाधव ,सनी कुंभारकर का समावेश है। इसमें प्रकाश व लालजी यह दोनों दारू पीने के लिए सुजाता बार में गए थे।उसी समय इन्होंने दारू का ऑर्डर दिया था परंतु वेटर ने दारू लाने में देर कर दी।जिसकारण नाराज प्रकाश ने वेटर गाली-गलौज कियाा । होटल मालिक प्रेमानंद शेट्टी ने कहा कि तुम वेटर को को गाली गलौज मत दो ऐसा समझाया परंतु नाराज प्रकाश व लालजी ने प्रेमानंद को गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।इसके बाद कुछ समय में इन दोनों ने महेश ,मंगेश व सनी इन तीनों को बुलाया और पुन  होटल  में झगडा करते हुए वेटर व  मालिक प्रेमानंद शेट्टी को गाली-गलौज कर मारपीट की।उक्त मारपीट प्रकरण में निजामपूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होते होते ही पाचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट