हनुमान जयंती की संध्या पर संवेदनशील भिवंडी शहर में पुलिस दल का रूट मार्च
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 05, 2023
- 220 views
भिवंडी।। भिवंडी पुलिस ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर शहर में रूट मार्च निकाला। शहर में मुस्लिम बंधुओं का पवित्र रमजान महिना शुरू है और बृहस्पतिवार को हिन्दू बंधुओं का हनुमान जयंती उत्सव मनाया जायेगा। शहर में सुरक्षा व्यवस्था बाधित ना हो इसलिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले के मार्गदर्शन में हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर नवी बस्ती, हनुमान मंदिर से कल्याण नाका होते हुए मार्कंडेश्वर मंदिर तक मार्च निकाला ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शहर में कानून व्यवस्था बाधित ना हो। इस रूट मार्च में सभी पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान भारी मात्रा में शामिल हुए थे।
रिपोर्टर