नाबालिग बालक का अपहरण 

भिवंडी।। शहर के भंडारी चौक बालाजी नगर से एक 17 वर्षीय बालक का अपहरण होने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने उसके परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बालाजीनगर में कपड़ा ड्राइंग का व्यवसाय करने वाले राजेश बहादुर राम ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनका पोता आकाश राज राम (17) पिछले सात अप्रेल, सुबह 9 बजे से लापता हुआ है। जिसकी काफी तलाश के बाद कुछ पता नहीं चल सका है। नारपोली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चव्हाण कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट