जर्जर इमारतों के बिजली व पानी सप्लाई खंडित कई बिजली के मीटर व पानी की इलेक्ट्रिक मोटर जब्त

भिवंडी।। मानसून के पहले भिवंडी पालिका प्रशासन द्वारा जर्जर इमारतों को मनुष्य विहीन करवाकर निष्कासित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक पांच स्थित बंगालपुरा स्थित मकान नंबर 41/0 और कुंभार अली स्थित मकान नंबर 05/0 जो दोनों मकान सी - 01 वर्ग की यादी में समाविष्ट था। जिसके कारण मानसून में कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। गौरतलब हो कि भिवंडी पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, उपायुक्त ( मुख्यालय) दीपक झिंजाड ने मानसून के पूर्व जर्जर व धोखादायक इमारते निष्कासित करने के लिए पांचों प्रभाग समितियों के सहायक आयुक्तों को निर्देश दिये है तथा मानसून के पूर्व ऐसी इमारतों के बिजली व पानी सप्लाई खंडित कर मनुष्य विहीन करने के लिए कहा है। आज बुधवार प्रभाग समिति क्रमांक पांच क्षेत्र के मकान क्रमांक 41/0 बंगालपुरा और 5/0 कुंभार अली दोनों जर्जर मकानों के बिजली व पानी सप्लाई को सहायक आयुक्त बालाराम जाधव के नेतृत्व में कार्यालयीन अधीक्षक माणिक जाधव व बीट निरीक्षक सूरज गायकवाड़ ने पालिका के अतिक्रमण टीम और टोरेंट पॉवर कंपनी के कर्मचारियों की सहायता से बिजली सप्लाई खंडित कर मीटर जब्त कर लिया है। इसके साथ ही पानी की आपूर्ति भी बंद कर दी है। इस कार्रवाई से जर्जर मकानों में रहने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट