
शहर में धूम स्टाइल बाइकर्स लुटेरे का आंतक, तीन जगहों पर दिया गया जबरन लूट की घटना को अंजाम
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 10, 2023
- 361 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर के मुख्य सड़कों सहित सोसाइटी के गल्ली मोहल्ले की छोटी सड़कों पर धूम स्टाइल से बाइकर्स लुटेरे ने कोहराम मचा कर रखा हुआ है। आऐ दिन महिलाओं से जबरन आभूषण की लूट, राहगिरों से मोबाइल फोन छिनौती की घटनाएं से लोगों में दहशत निर्माण हुआ है। स्थानीय पुलिस प्रशासन ऐसे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने में पूरी तरह से निष्क्रिय साबित हुई है। जिसके कारण ऐसे बदमाश शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर रफूचक्कर होने में कामयाब हो रहे है। एक दिन के भीतर अलग अलग जगहों पर ऐसी वारदात होने से नागरिकों में दहशत निर्माण हुआ है।
पुलिस के मुताबिक नारपोली पुलिस थाना परिक्षेत्र अंर्तगत कामतघर से अंजूर फाटा रोड़ पर, राजीव गांधी नगर गुरूवार सुबह साढ़े 8 बजे के दरमियान पल्सर मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाशों ने पैदल जा रहे आशीष शिवकुमार विश्वकर्मा (25) को जबरन पकड़कर सड़क किनारे पीटना शुरू किया और गाली देते हुए 19,500 रूपये कीमत का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गये ।नारपोली पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह कोनगांव पुलिस थाना अंर्तगत शाम 6 बजे के दरमियान अज्ञात स्कूटी सवार दो बदमाश ने राजनोली बायपास के पास गाड़ी का इंतजार कर रहे संदीप प्रदीप कुमार की जेब से जबरन 30 हजार रूपये कीमत का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गये। लूट की दूसरी घटना में शाम सात बजे के करीब कल्याण भिवंडी रोड़ पर स्थित राजनोली गांव के प्रवीण लाॅज के सामने से पैदल जा रहे जीतू सरत मलिक (18) को स्कूटी पर सवार आऐ दो बदमाश में से पीछे बैठा बदमाश ने जीतू के जेब से जबरन 9 हजार रूपये का मोबाइल फोन छीन लिया और कल्याण की तरफ भाग निकले। इस दरमियान जीतू ने जोर जोर से चोर - चोर कह कर शोर मचाने लगा। इसके पश्चात पीछे बैठे बदमाश ने स्कूटी से उतरकर जीतू के ऊपर हमला कर दिया। दोनों में झगड़ा देखकर सड़क किनारे भीड़ जमा हो गई। बदमाशों ने सड़क किनारे से पत्थर उठाकर लोगों की धमकी दी कोई भी आऐगा तो उसे जान से मार दूंगा। इसका फायदा उठाकर दोनों स्कूटी पर बैठकर भागने की कोशिश की परंतु इस दरमियान स्कूटी फिसल जाने से दोनों नीचे गिर पड़े। परन्तु स्कूटी चालक वहां से भाग निकले और नागरिकों ने जीतू से मारपीट करने वाला आसिफ मलिक बागवान निवासी नवी बस्ती को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया है। पुलिस ने गिरफ्त में आया बागवान व एक अन्य के विरूद्ध जबरन लूट का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर