बकरीद की कुर्बानी के दरमियान मवेशियों के अंग व अपशिष्ट सड़क पर मिलने से तनाव

पुलिस की तत्काल कार्रवाई से तनाव पर नियंत्रण

भिवंडी।। शहर में गुरूवार को बकरीद होने के कारण पालिका व पुलिस प्रशासन के तय जगहों पर नियम व शर्तों के अनुसार बकरे व मवेशियों की कुर्बानी दी गई। इस दरमियान निकले मवेशियों के कचरे,अंग तथा अपशिष्ट को तय वाहनों तथा मार्गो से शहर के बाहर दफन किया गया। किन्तु रात्रि के दरमियान अप्सरा सिनेमा हाल से लेकर टेमघर नाके तक मवेशियों के अंग, कचरे तथा अपशिष्ट सड़क पर गिरने से दोनों समुदाय में तनाव बढ़ गया। नवी बस्ती, टेमघर पाडा,भादवड़ आदि क्षेत्रों के सैकड़ों हिन्दू समुदाय के लोगों ने सड़क पर उतर कर इसका विरोध करते हुए धार्मिक नारे लगाना शुरू कर दिया। जिसके कारण भिवंडी - कल्याण रोड़ पूरी तरह से जाम हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर शांतिनगर पुलिस व दंगा निरोधक पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर नागरिकों को समझा-बुझाकर शांत करवाया और पालिका कर्मचारियों की मदद से जानवरों के अवशेष और कचरे को तुरंत कब्जे में ले लिया। इस घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महेश पाटिल, पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले, सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया और प्रदर्शनकारियों को शिकायत दर्ज करवाने के लिए शांतिनगर पुलिस थाना ले आऐ। जहां पर पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने हिन्दु संगठना पदाधिकारियों को योग्य कार्रवाई करने के लिए आश्वासन दिया है। शांतिनगर पुलिस ने धार्मिक भावना भड़काने के विरोध में अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 153,255 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ अभी पूरी तरह स्थिति नियंत्रण में है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट