
पालिका की लापरवाही से पुराने मकान की दीवारें गिरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 02, 2023
- 581 views
◆ एक बच्चे की मौत, एक जख्मी
◾जबाबदार पालिका अधिकारी सहित दीवार व जमीन मालिक पर हो कार्रवाई
भिवंडी। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक 04 अंर्तगत कोतवाल शाह के पीछे एक साइजिग कंपनी की जर्जर दीवार गिरने से जहां मलबे में दबकर एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। वही पर एक बच्चा जख्मी है। इस दुर्घटना से परिसर में मातम पसरा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरीपाडा के मकान 571, कौसर साइजिग की ज़मीन संबंधी मालिकाना हक्क को लेकर जमीन मालिक व किरायेदार में विवाद था। जिसके कारण दीवार मरम्मत ना होने से जर्जर हो गई थी। आस- पास के रहने वाले प्रभाग कार्यालय में इस जर्जर दीवार को तोड़ देने के लिए कई बार शिकायत दर्ज करवाई थी। किन्तु प्रभाग के अधिकारियों ने इस जर्जर दीवार संबंधी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। आज शाम को इसी दीवार के पास छोटे - छोटे बच्चे खेल रहे थे। इसी दरमियान दीवार भरभारकर गिर पड़ी। जिसके मलबे में दबकर मोहम्मद हुसैन मोहम्मद इरफान शेख (10) नामक बच्चे की दबकर मृत्यु हो गयी। वही पर एक बच्चा जख्मी हुआ है। दीवार गिरने तथा एक बच्चों की दबने की जानकारी मिलने पर स्थानीय पूर्व नगरसेवक वसीम अंसारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर पालिका के आपदा विभाग, सहायक आयुक्त तथा भोईरवाडा पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी और स्थानिकों की मदद से मलबे में दबे एक बच्चे को जिंदा निकाल लिया गया। किन्तु एक बच्चे को गंभीर चोट लगी थी जिसे उपचार के लिए स्वं. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया है। भोईरवाडा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
--------------------------------------------
पांच माह पूर्व स्कूल के गेट में लगा मार्बल गिरने से एक बच्चे की हुई थी मौत:
इसी प्रभाग समिति के कार्यक्षेत्र में 03 दिसम्बर 2022 को भंडारी कंपाउंड स्थित पालिका स्कूल क्रमांक 72 के गेट में लगे मार्बल गिरने से आयुष कुमार शंकर प्रसाद कुशवाहा (05) नामक बच्चे की मौत हुई थी। इस मामले में भोईरवाडा पुलिस ने जांच कर प्रभाग समिति क्रमांक चार के तत्कालीन बीट निरीक्षक महेन्द्र जाधव के खिलाफ भादंवि की धारा 304 (अ) के तहत मामला दर्ज किया था। स्थानिकों ने इस मामले में दोषी पालिका अधिकारी सहित जमीन मालिक और साइजिग मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
रिपोर्टर