पहले चाय का उधारी दो तभी मिलेगी चाय

भिवंडी।। भिवंडी के गौतम कंपाउंड स्थित अप्सरा होटल में चाय पीने को लेकर चाय दुकानदार व ग्राहक में मारपीट तथा गाली गलौज होने की घटना घटित हुई है। चाय विक्रेता सहुद हमीद शेख की शिकायत पर शहर पुलिस ने रमनकुमार रमेश शाहू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक रमनकुमार रमेश शाहू गौतम कंपाउंड,अप्सरा होटल पर चाय पीने के लिए गया था। किन्तु चाय बिक्रेता ने कहा कि पहले बकाया उधारी दो तभी चाय मिलेगी। इसको लेकर दोनो में मारपीट हुई। जिसमें रतन ने जग से सहुद शेख के ऊपर हमला कर लहुलुहान कर दिया। चाय बिक्रेता सहुद हमीद शेख ने इसकी शिकायत भिवंडी शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक भवर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट