शरद पवार के साथ भिवंडी राकांपा

भिवंडी।। देश के लोकतंत्र पर भाजपा ने डाका डालकर राष्ट्रवादी कांग्रेस में फुट डाली है। परन्तु राष्ट्रीय नेता शरद पवार के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मजबूत है और भिवंडी शहर जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस कमेटी ने सर्वसम्मति से शरद पवार के नेतृत्व में काम करने के लिए भरोसा जताया है। इस प्रकार की जानकारी भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष शोएब खान गुड्डु ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। इस दरमियान भिवंडी राकांपा महिला अध्यक्षता स्वाति कांबले, सुरेंद्र मुले, मुमताज अंसारी, देवानंद गौड़, एडवोकेट साजिद मोमिन, फाजिल मोमिन, सुरेश पाटिल, कैलास घरत, मतलूब सरदार, मलिक मोमिन, युवा अध्यक्ष आसिफ खान समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे।

भिवंडी का अल्पसंख्यक समुदाय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। जबकि भाजपा शासन काल में देश में महंगाई, बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है, भाजपा लगातार दलित, अल्पसंख्यक समुदाय के साथ अन्याय कर रही है।शोएब खान ने आरोप लगाया है कि भाजपा सभी पक्षों के नेताओं को सत्ता का लालच दिखाकर अपने पक्ष में शामिल कर रही है। राकांपा के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र आव्हाड के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज विश्वास के साथ शरद पवार के साथ  है। वही पर उन्होंने भाजपा की निंदा की है।   

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट