पलक कन्ट्रक्शन कंपनी के संचालक रियाज खान व अजय ठाकुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ग्राहक से रूपये लेने के बाद नहीं दिया फ्लैट


भिवंडी।।भिवंडी तालुका के गुंदवली गांव में एक इमारत में फ्लैट खरीदने गये एक व्यक्ति के साथ बिल्डर द्वारा पैसा लेने के बावजूद फ्लैट ना देकर धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज कराया है। पुलिस के कंट्रक्शन कंपनी के दो संचालकों के खिलाफ धारा 420,406,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कलवा ठाणे के रहने वाले सतिश एकनाथ सोनावणे ने मैसर्स पलक कंट्रक्शन कंपनी के मालिक रियाज खान व अजय ठाकुर द्वारा बनाई जा रही दिशान कॉम्प्लेक्स के तीसरे मंजिल के फ्लैट क्रमांक 301 और दूसरे मंजिल के फ्लैट क्रमांक 202 को बुक किया था। इसके लिए दोनों फ्लैटों के रकम का पूरा भुगतान भी उन्होंने कर दिया था‌। किन्तु इस इमारत के तीसरे मंजिल के बांधकाम की परवानगी ना होने पर बिल्डर ने इसी इमारत के दूसरे मंजिल के फ्लैट क्रमांक 203,204 को रजिस्ट्री किया। इसके बदले में बिल्डर ने सोनावणे से अभी तक कुल 29 लाख 58 हजार 451 रूपये ले चुका है। इसके बावजूद सोनावणे को फ्लैट की चाबी नही दी। जब इस संबंध में जब बिल्डर के कार्यालय में पूछने गये तो रियाज खान ने उसे गाली देते हुए कहा कि तुम्हें फ्लैट व पैसा दोनों नही मिलेगा। तुमको जो करना है जाकर कर सकते हो। इस प्रकार की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक वडगे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट