धोखाधड़ी के मामले में 9 महिना बाद केस हुआ दर्ज

भिवंडी।। देश में आॅन लाइन ठगी के मामलों में वृद्धि हुई है। ऐसे ठगबाज रोज नये नये तरीके के ठगी कर शहर के भोली भाली जनता को अपना शिकार बना रहे है। बैक में लोन पास होने का झांसा देकर एक व्यक्ति से इंश्योरेंस चार्ज, प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी, बैंक चार्जेस, एन ओसी आदि के नाम पर 71,097 रूपये पंजाब एंड सिंध बैंक खाते में हस्तांतरण करवा लिये गये। किन्तु उसे लोन की एक रूपये तक नहीं मिला तब उसको एहसास हुआ की उसके साथ ठगी हुई है। हालांकि यह घटना एक जनवरी 2023 को घटित हुई थी। किन्तु शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में शिकायत के बाद भी गुनाह दर्ज नही किया था। शिकायतकर्ता नौशाद अकबर अंसारी ने भिवंडी के प्रथम वर्ग न्यायालय में अपनी शिकायत की गुहार लगाई तथा न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद शांतिनगर पुलिस ने 9 महीने बाद अज्ञात व्यक्ति पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक शांतिनगर रहमतपुरा के रहने वाले नौशाद अकबर अंसारी के मोबाइल फोन पर फ्यूचर केयर फाइनेंशियल प्रा. लि.कंपनी बंगलोर से उसे विभिन्न मोबाइल नंबरों से फोन, मैसेज, वाट्शाप काल व मैसेज आ रहा था कि कंपनी के पास मुद्रा लोन उपलब्ध है। यही नहीं लोन मंजूर होने का पत्र भी नौशाद के मोबाइल वाट्शाप पर भेज दिया। नौशाद को पूरी तरह विश्वास में लेने के बाद इंश्योरेंस चार्ज, प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी, बैंक चार्जेस, एन ओसी आदि के नाम पर 71,097 रूपये पंजाब एंड सिंध बैंक खाते में हस्तांतरण करवा लिये गये। किन्तु लोन नही दिया गया। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज कराया था। किन्तु पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की। लगभग 9 महीने की लंबी लड़ाई के बाद कोर्ट के हस्तक्षेप करने पर शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 406,419,420,463,465 सहित आईटी एक्ट कलम 66 सी 66 डी ( एम केस 156(3) के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक ( प्रशासन) निलेश बडाख कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट