
पुलिस ने सात गजेडियों को किया गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 17, 2023
- 235 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास क्षेत्रों में गांजा, अम्लीय पदार्थों के साथ प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री बड़े पैमाने पर की जाती रही है। स्थानीय पुलिस ने पूर्व महीनों में ऐसे की स्थानों पर छापामार कर भारी मात्रा में एमडी ड्रग्स, गांजा, कप सिरप, प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद किया था। इसके बावजूद नशीली दवाइयों सहित गांजा की बिक्री का काला बाजार शहर के तमाम इलाकों में फलफूल रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को ऑपरेशन चलाकर गांजा पी रहे सात लोगों को विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शांतिनगर पुलिस ने डोंगरपाडा निवासी चमन रियासकर खान व खाजा मौला सैय्यद को आर्शीवाद स्कूल के खाली पड़ी जमीन पर गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। इसी तरह रामनगर पानी की टंकी के पास से जीशान जमील अंसारी,अजीज आलम बदरूद्दीन शेख को बीड़ी में गांजा भर कर पीते हुए गिरफ्तार किया है। कोनगांव पुलिस ने गोवेगांव से रितीक बाबुलाल जाधव और अरूण उमराव बेलदार को गांजा पीते हुए हिरासत में लिया है। नारपोली पुलिस ने देवजीनगर के सार्वजनिक शौचालय के पास से अब्दुल गनी शेख को गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है।
रिपोर्टर