पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

भिवंडी।। रविवार देर शाम अपने दोस्तों के साथ तैराकी करने गए दो नाबालिग बच्चे पानी के गड्ढे में डूबने से मौत होने की घटना घटित हुई है। मृत बच्चों में एक आठ साल का लड़का और एक बारह साल की लड़की शामिल है। इस घटना से पूरे परिसर में मातम छाया हुआ है। वही पर तालुका पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी के फातिमा नगर के रहने वाले वसीम मलिक (7) वडपा, धामणगांव के धामशीपाडा स्थित अपने रिश्तेदार के यहां गया था। इस दौरान अपने रिश्तेदार की बारह वर्षीय बेटी अंजुम फत्ते मोहम्मद रफीक और दो अन्य साथियों के साथ वडपा धामनगांव में रुके हुए पानी में तैरने के लिए गया। किन्तु गड्ढे में जमा पानी की गहराई की जानकारी ना होने के कारण दोनों डूबने लगे। दोनों को डूबते हुए देख कर दोनों साथियों से शोर मचाना शुरू किया। इनकी आवाज सुनकर सड़क किनारे से जा रहे ड्राइवर ने सुना और ड्राइवर ने घटना स्थल पर पहुंच कर पानी में डूब रहे दोनों बच्चों को बाहर निकाला तथा उपचार हेतु उप जिला अस्पताल भेजा। लेकिन इलाज से पहले ही दोनों की मौत हो गई। तालुका पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट