
भिवंडी बना ड्रग्स,गांजा व नशीले पदार्थों की बिक्री का हब
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 21, 2023
- 368 views
भिवंडी।। शहर के अनेक इलाकों में जहां खुलेआम गांजा, अम्लीय पदार्थ व ड्रग्स की बिक्री होव रही है। वही पर लोकल पुलिस नशा मुक्ति अभियान के तहत गत सप्ताह में अनेक नशेड़ियों को गांजा व अम्लीय पदार्थों का सेवन करने के जुर्म में हिरासत मे लिया है। दो दिन पूर्व शांतिनगर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से साढ़े सात कीमत के एम डी ड्रग्स बरामद किया था। वही पर शहर पुलिस द्वारा आॅल आउट ऑपरेशन के दौरान घुंघट नगर की गल्ली से के.जी.एन.चौक, जैतुन पुरा निवासी कासम चंद्र शेख (52) को हिरासत में लेकर उसके स्कूटर की डिग्गी से 16 कप सिरप बरामद किया। जो नशेड़ियों को कप सिरप बिक्री के लिए ले जा रहा था। पुलिस के उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
भिवंडी शहर में ड्रग्स व गांजा आदि अम्लीय पदार्थों की बिक्री युवाओं के लिए नासूर बन चुका है। रात भर चलने वाले होटल, ढाबों पर नशीले पदार्थों के बिक्री करने वाले पैडलर्स की पनाह गार है। ऐसे स्थानों पर रात के समय तस्करी व सप्लाई करने में इन्हें कोई दिक्कत भी नहीं होती है। आराम से यहां पर बैठकर सौदेबाजी भी कर लेते है। 2018 से 2023 के दरम्यान सिर्फ मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने राज्य के विभिन्न शहरों और जिले में कार्रवाई करते हुए 850 मामले दर्ज कर 1168 पैडलर्स को गिरफ्तार किया है। इन माफियों के पास से 2794 किलोग्राम मेफेड्रोन ( एमडी) ड्रग्स जब्त किया है। जिसकी कीमत 5294.83 करोड़ रूपये है। एन एनसी के आलावा राजस्व खुफिया निर्देशालय कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और लोकल पुलिस ने भी ड्रग्स के खिलाफ सख्ती से कदम उठाया है।
शहर के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व जागरूक नागरिकों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से शहर व आसपास के क्षेत्रों में देर रात तक होटल, बार और ढाबा चलाने वाले मालिकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है। जिसके कारण ऐसे पैडलर्स व तस्करों की पनाह गार पर अंकुश लग सकें। इसके साथ ही कैफे, रेस्टोरेंट, सिनेमा घरो, होटल, ढाबा,स्कूल कॉलेज, पाटी प्लेस, धार्मिक स्थलों, किराना स्टोर तथा पान की दुकानें आदि में नशा बिक्री का कारोबार चलाने वाले के खिलाफ उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है।
रिपोर्टर