निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर दो बीएलओ को किया निलंबित

राजगढ ।। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  हर्ष दीक्षित के निर्देश पर निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने वाले दो बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबित होने वाले बीएलओ शासकीय प्राथमिक विद्यालय दुर्गपुरा के प्राथमिक शिक्षक  राजेन्द्र कटारिया एवं शासकीय प्राथमिक शाला गंगापाट के प्राथमिक शिक्षक  विनय मेवाडे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दोनों बीएलओ को विधानसभा निर्वाचन के तहत अस्सी साल से अधिक उम्र के मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं से निर्धारित प्रपत्र में जानकारी प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया था, ताकि उनके डाक मतपत्र तैयार किया जा सकें। परंतु उक्त दोनों कर्मचारियों द्वारा इस कार्य में रूचि नहीं ली गई, जो कि निर्वाचन कार्य के प्रति लापरवाही बरती जाना एवं कार्य के प्रति उदासीनता प्रदर्शित करता है। फलस्‍वरूप उक्‍त कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में  मेवाडे का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजगढ एवं कटारिया का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय खिलचीपुर नियत किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट