भिवंडी के ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी का दबदबा, बीजेपी 9,कांग्रेस 2, ठाकरे और शिंदे गट 1-1 का कब्जा

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के 16 ग्राम पंचायतों के चुनावों में,भाजपा ने 16 ग्राम पंचायतों में से 9 ग्राम पंचायत पर अपना दबदबा कायम किया है वही पर कांग्रेस ने 2 व शिवसेना ठाकरे और शिंदे गट ने 1 - 1 ग्राम पंचायतों पर अपना परचम फहराया है। इसके आलावा स्थानीय गठबंधन गट ने चार ग्राम पंचायतों पर विजय हासिल किया है।

गौरतलब हो कि भिवंडी तालुका में कुल 16 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव की घोषणा की गई। इनमें मोरनी, महालुंगे के सरपंच और सभी सदस्य निर्विरोध चुने गयें और शेष 14 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ। इस चुनाव में रहनाल, नंदीठाणे, कटाई, वडूनवघर,गोवे,भोकरी, पहारे, पायगांव ग्राम पंचायतों में भाजपा ने जीत हासिल की है‌ खोणी, चिंचवली तर्फे कुंदे ग्राम पंचायत पर कांग्रेस पार्टी एवं शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी ने कालवार ग्राम पंचायत, शिवसेना शिंदे गट ने दिवे केवनी ग्राम पंचायत, जबकि स्थानीय विकास गठबंधन ने महालुंगे,मोरनी, पायगाव,कुसापुर ग्राम पंचायतों पर जीत हासिल की है। 

सुबह करीब साढ़े नौ बजे कामतघर स्थित वाराला माता मंगल कार्यालय में तहसीलदार अधीक पाटिल के मार्गदर्शन में वोटों की गिनती शुरू हुई। यहां सुबह से ही प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। किन्तु मतदान गिनती केन्द्र पर पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं होने से केन्द्र के प्रवेश गेट तक भारी भीड़ थी। हालांकि प्रत्याशियों के जीत की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशियों को कंधे पर उठाया गया और गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट