पुलिस बनकर सोने की चैन व अंगूठी की लूट

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में एक बार फिर अज्ञात बदमाशों द्वारा पुलिस बताकर लूट पाट करने की घटनाएं घटित होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे बदमाशों द्वारा शहर के मुख्य सड़कों पर राहगीरों व प्रवासियों को चोरों का भय बताकर इनके सोने चांदी के आभूषण लूट लिया करते है। इन बदमाशों के खिलाफ लोकल पुलिस कार्रवाई करने में पूरी तरह से असमर्थ साबित हुई है। 

पुलिस के मुताबिक विठ्ठलवाडी, कल्याण निवासी होमेंद्र लहू खोब्रागडे ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है कि सोमवार को दोपहर 2 बजे के आसपास मुंबई - नासिक हाइवे स्थित आर.सी. पाटिल गैप के पास मोटरसाइकिल पर सवार हो कर आऐ दो बदमाशों ने अपने आपको पुलिस बताते हुए कहा कि आगे चैन स्नेचिंग चेकिंग शुरू है, साहेब की गाड़ी आ रही है तुम तब तक के लिए यहां रूकों। इस प्रकार उसे झांसे में लेकर उसका सोने की चैन और अंगूठी कुल 55 हजार रूपये कीमत के आभूषण हाथ की चालाकी से चोरी कर लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 420,170,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली  पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट