पालिका आयुक्त के फैसले के विरोध में श्रमिक संघ आक्रामक

शासन नियमानुसार नहीं दिया गया दीवाली बोनस

9 नवंबर को निकाला जायेगा मोर्चा

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने जल्दबाजी में कुछ गैर-मौजूदा ट्रेड यूनियनों  के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कर्मचारियों के लिए दीवाली बोनस की घोषणा की है। जिसे अधिकांश कर्मचारियों को मान्य नहीं है। पालिका आयुक्त के इस फैसले के विरूद्ध पालिका कर्मचारी 9 नवंबर को भिवंडी प्रांत कार्यालय तक मोर्चा निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस प्रकार की जानकारी लेबर फ्रंट श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष एडवोकेट किरन चन्ने ने आज मंगलवार को पत्रकार परिषद आयोजित कर दी है। 

पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने सोमवार को कुछ गैर-मौजूदा ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 13 हजार 500 रूपये दीवाली बोनस देने की घोषणा की है। आयुक्त के इस फैसले के खिलाफ एडवोकेट किरन चन्ने ने आपत्ति जताते हुए कहा कि 1 नवंबर को ट्रेड यूनियनों की सयुक्त कमेटी के साथ चर्चा में ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों ने 15,200 रुपये दीवाली बोनस देने की मांग की थी। हालांकि इस चर्चा विफल होने के बाद जब दो दिनों में दोबारा चर्चा करने का निर्णय लिया गया तो पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने अस्तित्वहीन ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की और सबसे अधिक संख्या वाले लेबर फ्रांट श्रमिक संगठना के प्रतिनिधियों पर भरोसा किये बगैर ही मनमाना निर्णय कर श्रमिकों का अपमान किया। इस प्रकार का आरोप किरण चन्ने ने लगाया है।

पिछले वर्ष बजट में 4 करोड़ 75 लाख रुपये का प्रावधान था और धर्मार्थ अनुदान के रूप में 11 हजार 100 रुपये दीवाली बोनस दिये गये थे। लेकिन इस बार बजट में 6 करोड़ रुपये का प्रावधान होने के नाते 4225 कर्मचारियों को 14 हजार 200 रुपये दीवाली बोनस देना चाहिए था। इसमें 1 हजार रुपये की वृद्धि कर 15 हजार 200 रूपये देने के लिए मांग किया है। कुछ जन प्रतिनिधियों ने पालिका आयुक्त के इस फैसले की सहमति व्यक्त की लेकिन उन्हें 15,200 रूपये वाली मांग पर कायम रहना चाहिए था। किरण चन्ने ने ऐसे जन प्रतिनिधियों पर प्रशासन के साथ मिलकर कर्मचारियों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। पालिका आयुक्त के इस फैसले के विरूद्ध 9 नवंबर गुरूवार को तीव्र आन्दोलन करने की घोषणा की है। इस पत्रकार परिषद के दौरान मनसे महानगर पालिका कर्मचारी संघ के संतोष साल्वी, अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस संगठन के राजू चव्हाण, लेबर फ्रंट के संतोष चव्हाण, चंद्रकांंत सोनवणे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट