रामलीला में तीसरे दिन सीता स्वयंवर का हुआ मंचन

तलेन ।। नगर तलेन के यादव धर्मशाला में आदर्श जन कला सेवा संस्थान रामायण रामलीला मंडल प्रयागराज द्वारा  रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस 6 दिवसीय रामलीला के तीसरे दिन सीता जी का स्वयंवर धनुष भंग व राम सीता विवाह की लीला का मंचन हुआ। इस दौरान कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुति का पेश की गई ।

इसे देख भक्त भाव विभोर हो गए। इस मनमोहक रामलीला का मंचन पंडित संतोष जी महाराज, अरविंद मिश्रा, पंडित मनीष मिश्रा, पंडित संकेत चतुर्वेदी, पंडित वेदी शरणं तिवारी,अवनीश त्रिपाठी, सूर्य प्रताप सिंह, त्रिलोकी पटेल, निलेश निषाद, आदि कलाकारों द्वारा किया गया। इस मौके पर नगरवासी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट