हुक्का बंद होते ही बौखलाया ढाबा मालिक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 30, 2023
- 671 views
पत्रकार को जान से मारने की धमकी
भिवंडी।। शहर सीमा से सटे भिवंडी नासिक रोड व मुंबई - नासिक हाईवे पर दर्ज़नों ढाबे संचालित है। इन ढाबों पर अवैध नशीला हुक्का परोसने का कारोबार हो रहा था। इस विकट समस्या व अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार के खिलाफ भिवंडी के कई पत्रकारों ने इसकी शिकायत ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक देशमाने के समक्ष की थी और प्रमुखता से इस अवैध धंधे की पोलखोल करते हुए खबर भी प्रकाशित किया। जिसके बाद ढाबों पर हुक्का परोसना लगभग बंद हो चुका है। किन्तु कुछ ढाबा वीर पत्रकार व ढाबा मालिकों को यह बात नाग वार लगी और अब मिलकर पत्रकारो के साथ बदसलूकी करने के फिराक में दिखाई पड़ रहे हैं।
उर्दू टाइम्स के पत्रकार ने खबर प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के साथ ही अवैध हुक्के का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया के प्लेट फार्म पर शेयर किया था। पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कारवाई करते हुए कई ढाबों पर मामला दर्ज किया। इस बात से बौखलाए एहतेशाम शेख जो दिल्ली दरबार और नवाब ढाबा का मालिक है। जो कथित तौर पर स्व. घोषित ढाबा मालिक यूनियन का कर्ताधर्ता बताता है ढाबे पर पुलिस के हुक्का बंद कराने और कारवाई की बौखलाहट में 27 नवंबर शाम साढ़े 8 बजे आम पाड़ा स्थित और एक शादी हाल में उर्दू टाइम्स के पत्रकार दानिश आजमी को जान से मारने की धमकी देते हुए पत्रकार को धमकाया की बहुत सोशल मीडिया और उर्दू टाइम्स में ढाबे के विरुद्ध खबर लिखते हो, बंद कर दो वर्ना जान से हाथ धोना पडेगा। इस धमकी से भयभीत पत्रकार दानिश आज़मी ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले से मुलाकात कर दी और पुलिस उपायुक्त के आदेश पर शान्तिनगर पुलिस ने 28 नवंबर को आरोपी एहतेशाम शेख के विरुद्ध NCR दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की है। पत्रकार दानिश आजमी ने बताया कि एहतेशाम शेख और उसके सहयोगियों से उन्हें जान का खतरा है। क्यों की इससे पूर्व में भी कई पत्रकारों को जान से मारने की धमकी दे चुका है। पुलिस प्रशासन समय रहते हुए इस पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुए ढाबा मालिकों के विरुद्ध कानूनी कारवाई करे, नहीं तो ये मनबढ़ ढाबा मालिक कोई भी घटना अंजाम दे सकते हैं.
रिपोर्टर