एक दिन में 6 चोरी के केस दर्ज

भिवंडी।। शहर व आसपास क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर चोरी की घटनाएं होने से नागरिकों में चोरों को लेकर भय व्याप्त है। इसी क्रम में शहर में एक बार फिर एक दिन में 6 चोरी की घटना घटित होने से दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है। पुलिस के मुताबिक विभिन्न क्षेत्रों में अज्ञात चोरों ने जहां घर फोड़ी कर हजारों का समान चोरी कर लिया है वही पर पानी  व बिजली चोरी के साथ साथ एक लडकी ने अपने घर से आभूषण चोरी कर लेने की घटना हुई है। पुलिस के मुताबिक अज्ञात चोर ने शांतिनगर संजय नगर स्थित कैफ जलाउद्दीन शेख के मकान में रात के प्रवेश कर आलमारी में रखे एक लाख पच्चास हजार रूपये चोरी कर लिया है। वही पर अज्ञात चोर ने नालापार के बिलाल होटल के सामने स्थित आर.एस. मोबाइल शाॅप की दुकान का शटर तोड़ कर प्रवेश किया और दुकान में रखे मोबाइल फोन के विभिन्न सामाग्री कुल 24 हजार रूपये का मुद्देमाल चोरी कर ली है। दुकान मालिक मोहम्मद फहाद मोहम्मद राजिक खान की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ भोईरवाडा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जलापूर्ति विभाग के पालिका कर्मचारी विराज भोईर ने निजामपुरा पुलिस थाना में प्लांबर मोहम्मद खुर्शीद प्लांबर के खिलाफ पानी चोरी का केस दर्ज कराया है। अंजूर गांव स्थित लोढा अपर ठाणे इमारत में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती के जब उसके माता - पिता सोए हुए थे। तब युवती ने घर मोबाइल फोन व नकदी कुल 65 हजार रूपये का मुद्देमाल चोरी कर फरार हो गई है। कशेली गांव स्थित अविनाश कंपाउड स्थित एक गोदाम में रात्रि के दरमियान चोर ने प्रवेश किया और गोदाम में रखे मोटरसाइकिल के पार्टस कुल 64,674 रूपये का समान चोरी कर लिया है। टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न उपाय योजना शुरू है। किन्तु इसके बावजूद बिजली चोरों द्वारा बिजली चोरी की जा रही है। इसी क्रम में कंपनी के सहा. व्यवस्थापक हार्दिक कुमार केशवलाल गोंडलिया ने बंगालपुरा निवासी मोहम्मद इकबाल मोहम्मद अब्बास खान व शोहेब मोमीन के विरूद्ध 2 लाख 50 हजार 841रूपये कीमत की बिजली चोरी का केस शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज कराया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट