अवैध मकान बना रहे जमीन मालिक पर पालिका ने दर्ज कराया केस

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका परिसीमा अंर्तगत निर्माणाधीन अवैध इमारतों पर अंकुश लगाने, उनके खिलाफ डीपीएल पूरा कर निष्कासित करने के लिए पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने सभी सहायक आयुक्तों को सख्ती के साथ निर्देश दिये है। तदुपरांत पालिका उपायुक्त (अतिक्रमण) दीपक झिजाड़ के मार्गदर्शन में शहर के सड़कों पर फेरी वालों का अतिक्रमण सहित अवैध इमारतों के खिलाफ कार्रवाई शुरू है। इस कार्रवाई से बिल्डर लाबी में हड़कंप मचा है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक दो अंर्तगत टेमघर, झोपडा क्रमांक 6/2/3/जी -15 को तोड़ कर मकान मालिक रविन्द्र बुल्या चौधरी ने पालिका प्रशासन से इमारत बनाने के लिए किसी प्रकार से बांधकाम परमीशन ना लेते हुए अवैध आरसीसी इमारत बनाने की जानकारी सहायक आयुक्त फैसल तातली को प्राप्त हुई थी। बीट निरीक्षक ने इस इमारत के कागज़ों की जांच की तो पता चला कि इमारत पूरी तरह अवैध रूप से बनाई जा रही है। सहायक आयुक्त फैसल तातली ने डीपीएल पूरा कर इस निर्माणाधीन इमारत को अवैध घोषित किया और मकान मालिक रविन्द्र बुल्या चौधरी के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने जमीन मालिक के खिलाफ एम आरटीपी एक्ट्र के कलम 52 के तहत केस दर्ज कर लिया है। किन्तु इस मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक बाला साहेब गव्हाणे कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट