जमीन विवाद में परस्पर सात लोगों के मारपीट ‌का केस दर्ज

भिवंडी।। मुंबई नासिक महामार्ग पर स्थित ठाकुर पाडा परिसर में जमीन विवाद के कारण एक ही परिवार में मारपीट होने की घटना घटित हुई है। कोनगांव पुलिस ने इस मामले में परस्पर दोनों की शिकायत लेकर दोनों पक्षों के सात लोगों पर मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक विश्वनाथ शांताराम ठाकरे के पिता के नाम पर राजनगर भुमापन क्रं व उप विभाग 13/5 की जमीन है। अपने स्वामित्व वाले जमीन पर वह मिट्टी की भराई करवा रहे थे। किन्तु जमीन पर मिट्टी की भराई के दरमियान चचेरे भाई ने मना कर दिया। जिसके कारण इस जमीन को लेकर एक दूसरे में विवाद होने लगा और अक्षय कृष्णा ठाकरे,करसन ठाकरे, विनोद जगन ठाकरे ने मिलकर विश्वनाथ के ऊपर लकड़ी की डंडे से हमला कर दिया । वही पर दूसरे पक्षकार अक्षय कृष्णा ठाकरे ने शिकायत दर्ज कराया है कि उक्त जमीन पर मिट्टी की भराई करने के दौरान विश्वनाथ शांताराम ठाकरे, सुधाकर तुलसीराम ठाकरे, अंकुश मारूती ठाकरे और विष्णु गोपीनाथ ठाकरे ने उन पर लकड़ी के डंडे व मुक्के से हमला किया है। कोनगांव पुलिस ने एक दूसरे की परस्पर शिकायत के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया  है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट