प्रतिबंधित गुटखा बिक्री के आरोप में छह पानपट्टी चालकों की गिरफ्तारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 01, 2023
- 518 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में बड़े पैमाने पर गुटखा व सुगंधित तंबाकू की बिक्री हो रही है। इन पान पट्टी चालकों पर कार्रवाई करने के लिए पिछले पंद्रह दिनों से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग शहर में सक्रिय है और गुटखा की खुदरा बिक्री कर रहे पान टपरी चालकों के खिलाफ मोर्चा खोला है जिसके तहत शहर के 6 पान टपरी चालकों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक शहर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मेघना पवार ने निजामपुरा थाने की पुलिस की मदद से सिराज जुरार सिद्दीकी, अखिलेश फागुलाल चौरसिया, मुजम्मिल मसीर आलम शेख, अनीस मकबूल शेख, सुधाकर जग्गनाथ शेट्टी, मोहम्मद सज्जाद मेहंदी हुसैन को प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित तंबाकू बेचते हुए पाया। जिसके खिलाफ उन्होंने निज़ामपुर पुलिस थाना शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है। भिवंडी में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से लगातार की जा रही कार्रवाई से छोटे पानपट्टी चालकों में हड़कंप मचा है।
रिपोर्टर