
डाका डालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ 9 डकैत गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 29, 2023
- 493 views
14 स्थानों पर डाल चुके है डाका 3 मकोका के अपराधी भी थे शामिल
भिवंडी।। शहर के नारपोली पुलिस ने डाका डालने वाले एक लुटेरे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 9 लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार सभी लुटेरे राज्य के 14 स्थानों पर डाका डाल चुके है। इसी गिरोह में मकोका के 3 अपराधियों का भी समावेश है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 13 दिसंबर की रात मानकोली इलाके के प्रभात केबल प्राइवेट लिमिटेड गोदाम में 13 लोगों की एक टोली ने डाका डालकर गोदाम लूटने का प्रयास किया। किन्तु इनका यह प्रयास असफल रहा। परन्तु लुटेरों ने जाते -जाते गोदाम में काम करने मजदूरों को बंदूक व हथियार दिखाकर सोने की चैन व मोबाइल छीन लिया। नारपोली पुलिस ने इस मामले में 9 लुटेरों को हिरासत में ले चुकी है।दिलचस्प बात यह है कि इनमें से तीन लोगों पर पुणे पुलिस ने मोकोका एक्ट के तहत कार्रवाई की है जबकि सभी आरोपी गोवंडी, मुंबई इलाके के रहने वाले है और जांच में यह बात सामने आई है कि लूटेरों ने इसके पहले भी मुंबई, ठाणे, रायगढ़ इलाके में डकैती की वारदातों को अंजाम दिया था।
मानकोली नाके के वेहेले रोड़ पर प्रभात केबल्स प्राइवेट लिमिटेड की गोदाम है। इस गोदाम में 13 दिसंबर को 13 व्यक्तियों का एक गिरोह ने मध्य रात्रि के दरमियान गोदाम को लूटने के लिए गोदाम के मुख्य द्वार पर सीढ़ी लगाकर गोदाम में प्रवेश किये। इस गोदाम में पॉलीकैब बिजली के तार रखे हुए थे। जब डकैती का प्रयास विफल हो गया तो लुटेरों ने मजदूरों को हथियारों से धमकाया और उनके गले से सोने की चैन,मोबाइल व नकदी छीन लिया। नारपोली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था। पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले, सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत कामत के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे,पुलिस उपनिरीक्षक रोहन शेलार,डीडी पाटिल और पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मात्र 6 घंटे के भीतर ही दो संदिग्ध व्यक्ति इशान अब्दुल रहमान शेख और शहबाज मोहम्मद सलीम शेख को हिरासत में लिया था। जब उनसे बारीकी से पूछताछ की गई तो दोनों ने अहमद हुसैन सत्तार सावत उर्फ सलीम, वजीर मोहम्मद हुसैन सावत उर्फ कान्या, रेहान कब्बन सैय्यद, गुलाम अली लाल मोहम्मद खान, हसन मेहंदी शेख, सलीम फते मोहम्मद अंसारी उर्फ सलीम हाकला, प्रमोद कुमार बंस बहादुर सिंह को शामिल होने की बात कबूली। पुलिस ने सभी को मुंबई के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है अभी आरोपी खूंखार डकैत है। इनके खिलाफ मुंबई, वसई,रायगढ़, पुणे आदि विभिन्न शहरों में 14 लूटपाट का केस दर्ज है। यही नहीं तीन लोगों के खिलाफ पुणे पुलिस ने MOCA के तहत कार्रवाई की है। पुलिस सब-इंस्पेक्टर रोहन शेलार इस अपराध की आगे की जांच कर रहे है।
रिपोर्टर