
प्रभारी ना लिखने पर होगी कार्रवाई -- आयुक्त अजय वैद्य
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 29, 2023
- 229 views
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका में अधिकारियों की कमी होने से वरिष्ठ क्लर्क कर्मचारियों को प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति कर प्रशासन का कामकाज चलाया जा रहा है। परन्तु पालिका के अधिकांश विभागों में नियुक्त प्रभारी अधिकारी विभागों के कार्यालयीन टिप्पणी,पत्र व्यवहार, माहिती अधिकार इत्यादि महत्वपूर्ण कागज़ पत्रों पर प्रभारी अधिकारी ना लिखते हुए सहायक आयुक्त, कार्यालयीन अधीक्षक,विभाग प्रमुख, उपायुक्त जैसे पदों का उल्लेख कर हस्ताक्षर कर रहे है। जिसकी शिकायत मिलने पर पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने प्रशासकीय कामकाज के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को अपने पद के सामने प्रभारी अधिकारी लिखने के लिए आदेश जारी किया है। इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारियों द्वारा अपने पद के सामने प्रभारी शब्द का इस्तेमाल ना उल्लेख करने पर उनके खिलाफ शिस्त भंग की कार्रवाई की जायेगी।
गौरतलब हो कि भिवंडी पालिका के पांचों प्रभाग समितियों में रिक्त सहायक आयुक्त के पदों पर वरिष्ठ क्लर्क कर्मचारियों को प्रभारी सहायक आयुक्त, कार्यालयीन अधीक्षक के पदों पर नियुक्त किया गया है। वही पर पालिका के अधिकांश विभागों भी क्लर्क तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई है। किन्तु ऐसे अधिकारी अपने पद के सामने प्रभारी अधिकारी का ना उल्लेख करने की शिकायतें प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य को मिल रही थी। जिसके कारण उन्होंने सभी प्रभारी कामकाज संभाल रहे अधिकारियों को अपने पद के सामने प्रभारी अधिकारी लिखने के लिए आदेश जारी किया है।
रिपोर्टर