
दीवानशाह दरगाह पर पुलिस उपायुक्त द्वारा चादर चढ़ाने के बाद उर्स की शुरूआत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 30, 2023
- 547 views
भिवंडी।। 27 दिसंबर से 7 जनवरी तक भिवंडी शहर के दीवानशाह दरगाह में 10 दिवसीय उर्स बड़े उत्साह के साथ शुरू हुआ। दीवानशाह दरगाह का यह 360 वां उर्स है और वर्ष
1970 से पारंपरिक दरगाह पर स्थानीय भोईवाड़ा पुलिस को पहली चादर चढ़ाने का सम्मान दिया जाता है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने सिर पर संदल रखकर इस पारंपरिक उर्स में शामिल हुए थे और उन्होंने दरगाह पर चादर चढ़ाई तथा शहर की शांति और एकता के लिए दुआ भी मांगी। इस दरगाह के वर्षीय उर्स में बड़ी संख्या में शहर व ग्रामीण के नागरिकों की भीड़ आती है।
रिपोर्टर