ईवीएम मशीन के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी का विरोध प्रदर्शन

भिवंडी।। भारत में सभी चुनाव ईवीएम मशीनों से होते है लेकिन कई लोगों की शिकायत है कि ईवीएम मशीन से भ्रष्टाचार होता है। बहुजन समाज पार्टी भिवंडी तालुका अध्यक्ष कैलास गायकवाड़ के नेतृत्व में भिवंडी प्रांत कार्यालय के सामने ईवीएम मशीनों के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कैलास गायकवाड़ ने कहा कि चुनाव में ईवीएम मशीन को हैक कर छेड़छाड़ किया जाता है। ईवीएम मशीन से चुनाव कराने की सभी राजनीतिक पार्टियां विरोध कर रही है। इसी ईवीएम मशीन से भाजपा चुनाव जीतकर देश में हुकुमशाही चला रही है। जिसके कारण बहुजन समाज पार्टी पूरे देश में ईवीएम मशीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। वही पर कैलाश गायकवाड़ के नेतृत्व में बसपा पदाधिकारियों ने प्रांत अधिकारी अमित सानप के मार्फ़त मुख्य चुनाव आयुक्त को अपनी मांगों का ज्ञापन भी दिया है। इस अवसर पर अशोक गायकवाड, राजेश निकम, सिद्धार्थ साल्वे, संदीप जाधव और नसीम शेख समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट