
मतदाता पंजीकरण अधिकारी (BLO) के रूप में काम नहीं करने वाले तीन शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 30, 2023
- 652 views
भिवंडी।। भिवंडी में चुनावी पंजीकरण अधिकारी या 6 विधानसभा चुनावी पंजीकरण अधिकारी के रूप में कार्य करने से इनकार करने वाले तीन शिक्षकों के खिलाफ संबंधित पालिका सहायक आयुक्तों द्वारा दायर शिकायतों के बाद शांतिनगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शांतिनगर पुलिस ने नगरपालिका स्कूल नंबर 69,शांतिनगर के शिक्षक रमजान जुम्मा शेख, नगर पालिका स्कूल नंबर 62 के शिक्षिका सय्यद शबाना मोहम्मद अली और स्कूल नंबर 15 के शिक्षक नावेद अहमद मोहम्मद साबीर को आरोपी बनाया है।
भिवंडी पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची तैयार करने, संशोधन करने या सही करने या किसी प्रविष्टि को जोड़ने या हटाने के काम के लिए निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी अथवा छह निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (बी.एल.ओ.) पद की जिम्मेदारी नगरपालिका स्कूल शिक्षकों की सौंपी जाती है। चूंकि चुनाव आयोग द्वारा कोई भी गलत कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाता है। इसलिए इस काम में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया है। भिवंडी प्रांत अधिकारी के आदेशानुसार पालिका के प्रभाग समय क्रमांक एक के प्र.सहायक आयुक्त मकसूम अहमद मुमताज़ अहमद शेख ने नगर पालिका स्कूल नंबर 62 के शिक्षिका सय्यद शबाना मोहम्मद अली और प्रभाग समिति क्रमांक दो के प्र.सहायक आयुक्त सुधीर गुरव ने नगरपालिका स्कूल नंबर 69,शांतिनगर के शिक्षक रमजान जुम्मा और स्कूल नंबर 15 के शिक्षक नावेद अहमद मोहम्मद साबीर के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया था। शांतिनगर पुलिस ने तीनों शिक्षक के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 (1) के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई के बाद बीएल ओ के रूप में काम करने वाले पालिका कर्मचारियों सहित शिक्षक कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्टर