
2 ट्रकों से डीजल चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 09, 2024
- 273 views
भिवंडी।। भिवंडी वेयर हाउस व गोदाम परिक्षेत्र होने के कारण यहां से अनेक राज्यों व शहरों में ट्रको द्वारा माल लोड़ कर भेजा जाता है। जिसके कारण भिवंडी तालुका के अनेक गांव अब गोदाम हब बन चुके है। रहनाल गांव के सदगुरु कंपाउंड में एक ऐसे ही एक गोदाम के सामने माल लोड़ करने की इंतजार में पार्क दो ट्रकों से अज्ञात चोर ने 110 लीटर डीजल चोरी कर लेने की घटना घटित हुई है। नारपोली पुलिस ने ट्रक ड्राइवरों की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जितेन्द्र राम प्रसाद यादव और विशाल सोभनाथ सिंह ने अपनी ट्रक क्रमांक एम.एच. 04,एच.वाय.9908 और एम.एच. 04,जी.सी. 8235 को रहनाल के सदगुरु कंपाउंड में रात्रि के समय पार्क किया था। दोनों ट्रकों से अज्ञात चोर ने 110 लीटर डीजल चोरी कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ 10,149 रूपये कीमत के डीजल चोरी का मामला दर्ज किया है।
रिपोर्टर