देशी बंदूक व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

भिवंडी।। शहर के नारपोली पुलिस ने सागर कॉम्प्लेक्स,पाइप लाइन रोड़ पर से एक युवक को देशी बंदूक व एक जिंदा कारतूस के हिरासत में लिया है। पुलिस सिपाही जनार्दन शिवाजी बंडगर की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने शस्त्र अधिनियम कलम 3,25(ब-1) अ, सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 37(1)(3) ,135 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक नारपोली पुलिस थाने को मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति देशी बंदूक व जिंदा कारतूस की बिक्री करने के लिए आ रहा है। पुलिस ने पाइप लाइन रोड़ पर जाल बिछाकर संदिग्ध व्यक्ति राम अशिष राजेन्द्र पटेल (32) को हिरासत में ले लिया है। उसकी अंग तलाशी के दौरान उसके पास से 30 हजार रूपये कीमत के एक देशी बंदूक व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस सुत्रों की माने तो गिरफ्तार राम अशिष पटेल मूलरूप से गाजियापुर, बालिया, उत्तर प्रदेश का निवासी है जो गोवेगांव के दादा पाटिल की बिल्डिंग में रहकर मजदूरी करता था। पुलिस उसे हिरासत में ले लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक बी.एस. नवले कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट