सभासद कुलदीप यादव के प्रयास से वार्ड क्रमांक 13 मे विकास की बयार

एक करोड़ तैंतीस लाख के विकास कार्य से बदलेगी वार्ड क्रमांक 13 की सूरत


युवा वर्ग के लिए बनेगा खुला जिम

मानधाता ।। मानधाता के तेज तर्रार सभासद कुलदीप यादव नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 के विकास को लेकर लगातार प्रयास कर , बहुत ही जल्द वार्ड क्रमांक 13 के अंतर्गत आने वाले परगना की सूरत बदलने वाली है, मानधाता वार्ड क्रमांक 13 के सभासद कुलदीप यादव यादव ने बताया कि वार्ड क्रमांक 13 मे मुन्ना चौरसिया के घर से नक्कू सरोज के घर तक सीसी रोड निर्माण, मानधाता पूर्वी कोतवाली से उत्तर पुलिया तक आरसीसी नाला निर्माण, मानधाता पूर्वी मे  कोतवाली से पश्चिम तालाब तक आरसीसी नाला निर्माण, कोतवाली मानधाता के चौकी के सामने खुला जिम , पूर्वी पक्की सड़क सूर्या हाऊस से सुरेश सरोज के घर तक आरसीसी नाला निर्माण, संजय तिराहा से प्रतापगढ़ तिराहा तक इन्टर लॉकिंग निर्माण, संजय तिराहा से कटरा गुलाब सिंह सड़क तक इन्टर लॉकिंग और नाली निर्माण कार्य को मंजूरी मिली है, सभासद कुलदीप यादव ने बताया कि लगभग एक करोड़ तैंतीस लाख के इस विकास कार्य से मानधाता मे बहुत बदलाव देखने को मिलेगा, सभासद कुलदीप यादव ने कहा कि जल्द ही इन विकास कार्य के लिए निविदा मंगाई जायेगी और फिर विकास कार्य का सिलसिला चल पडेगा / इन विकास कार्य की सबसे अहम बात है मानधाता कोतवाली के पास खुला जिम निर्माण की स्थानीय युवा लम्बे समय से जिम की माग कर रहे थे, कुलदीप यादव के प्रयास से मानधाता के युवा वर्ग को एक खुला जिम जल्द ही मिलने वाला है /

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट