
पुलिस थाने में किया शिकायत तो हुआ जानलेवा हमला 4 पर केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 29, 2024
- 307 views
भिवंडी।। शहर के चौहान कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति को पुलिस थाने में शिकायत करना महंगा साबित हो गया। जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया था। वही लोगों ने मिलकर चाकू, लकड़ी के डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया है। इस हमले में घायल व्यक्ति का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के नामजद केस दर्ज किया है। लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक चव्हाण कालोनी में अमीरूद्दीन नजीब उल्ला हाजी अंसारी के मकान की दुरुस्ती का काम शुरू था। इस बीच इसी परिसर में रहने वाले वसीम शाह, वकील शाह,अबरार शाह और सलमान शाह से विवाद हो गया। जिसकी शिकायत अमीरूद्दीन नजीब उल्ला हाजी अंसारी की पत्नी ने शांतिनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया था। जिससे नाराज़ होकर चारों ने मिलकर अमीरूद्दीन नजीब उल्ला हाजी अंसारी को घेर लिया और कहने लगे कि " हमारे खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की है तुम्हें ज्यादा चर्बी आ गई है क्या " इस प्रकार की धमकी देते हुए वसीम और वकील ने हाथ से ठुसा मारा तथा अबरार ने लकड़ी के डंडे से सिर पर हमला किया और सलमान ने चाकू से वार कर लहुलुहान के दिया। शांतिनगर पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर