
28 चिलमबाज गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 29, 2024
- 235 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर गांजा व अम्लीय पदार्थ की बिक्री बड़े स्तर पर की जाती है। युवा वर्ग इसके नशे के शिकार हो रहे है। भिवंडी पुलिस द्वारा शहर को नशा मुक्त करने के अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गांजा व अम्लीय नशीली पदार्थ का सेवन करने वालों लोगों की घरपकड़ कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले चार दिनों में भिवंडी पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई कर 28 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है जो बीडी, सिगरेट अथवा चिलम में गांजा भर कर पी रहे थे। शांतिनगर पुलिस ने 08, भिवंडी शहर पुलिस 02,नारपोली पुलिस 13, भिवंडी शहर पुलिस 01, निजामपुरा पुलिस 03 और भोईरवाडा पुलिस ने 01 कुल 28 लोगों को गांजा पीते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर अंमली पदार्थ विरोधी कायदा 1985 के कलम 8( क) 27 के तहत केस दर्ज किया है।
रिपोर्टर