बंद टोल नाके पर निजी बस टकराई

भिवंडी।। भिवंडी - वाडा रोड़ के अनगांव के पास बंद टोल नाके से आज सुबह ही एक निजी बस टकरा गयी। इस टक्कर से बस क्षतिगस्त हुई है। गनीमत यह है कि बस में कोई भी यात्री नहीं था जिससे जनहानि होने से बच गई है।

भिवंडी के पुजारी ट्रेवल्स की एक निजी बस क्रमांक MH04 GP 7549 यात्रियों को भिवंडी से अंबाडी ले जा रही थी। यात्रियों को अंबाडी में उतारने के बाद बस भिवंडी में यात्रियों को लेने के लिए आ रही थी। तभी बस चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस अनगांव में बंद टोल बूथ की दीवार से जा टकराई। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है। सौभाग्य से भिवंडी आते समय बस में कोई यात्री नहीं होने के कारण बड़ी जनहानि टल गई है। उक्त मार्ग पर टोल बूथ पिछले चार वर्षों से बंद होने के कारण इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। टोल बूथ के पास झाड़ियां उग आई हैं। टोल बूथ के पास रिफ्लेक्टर भी नहीं लगाए जाने से वाहन चालकों को इसका पता नहीं चलता है कि आगे टोल है। खास बात यह है कि पिछले एक माह में इस सड़क पर यह दूसरा हादसा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट