देशी बंदूक व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

भिवंडी।। शांतिनगर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत अवैध रूप से देशी बंदूक व जिंदा कारतूस लेकर घूम रहे एक युवक को शांतिनगर पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बताया की गिरफ्तार युवक की पहचान गायत्रीनगर निवासी संभाजी जी उर्फ बाल्या शंकर राम आश्रय ( 23) के रूप में हुई है। शुरुआती छानबीन में उसके पास से लोहे व पीतल का निर्मित एक देशी बंदूक, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल कुल 6,150 रूपये का मुद्देमाल बरामद किया गया है। 

शांतिनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक सुरेश घुगे और उनकी टीम को सूचना मिली की गायत्री नगर परिसर में एक युवक देशी बंदूक, चाकू और जिंदा कारतूस के साथ गायत्री नगर इलाके में आ रहा है। तदुपरांत भिवंडी पुलिस उपायुक्त श्रीकांत परोपकारी, सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गाडे व शांतिनगर पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदरलकर के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक सुरेश घुगे, पुलिस कांस्टेबल संतोष पवार, पुलिस नाईक श्रीकांत पाटिल,पुलिस सिपाही नरसिंह शिरसागर, रोशन जाधव, तोफिक शिकलगार आदि पुलिस की टीम ने आरोपी संभाजी उर्फ बाल्या को गायत्रीनगर स्थित एक देशी बार के सामने से हिरासत में ले लिया और अंग तलाशी के दरमियान उसके पास से एक देशी बंदूक, एक जिंदा कारतूस, मोबाइल बरामद किया है। शांतिनगर पुलिस ने पुलिस सिपाही रोशन रामचंद्र जाधव की शिकायत पर उसके खिलाफ भारतीय हथियार कायदा कलम 3,25 सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 30(1),135 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक सुरेश घुगे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट