मेडिकल स्टोर के मालिक ने सेल्समेन को मारी कैची

भिवंडी।। शहर के मेडिकल स्टोरों में दवा की डिलीवरी करने वाले एक सेल्समेन को मेडिकल स्टोर चलाने वाले दो लोगों ने मिलकर कैची से हमला करने की घटना दिवान शाह दरगाह परिसर में घटित हुई है। सेल्समेन दवाई का बकाया बिल लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर गया था। इसी दरमियान यह घटना घटित हुई है। भोईरवाडा पुलिस ने सेल्समेन की शिकायत पर दवा मार्ट नामक मेडिकल स्टोर के मालिक हासीम व फैसल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दवा का बिल बकाया होने के कारण मेडिकल स्टोर हासीम में जब सेल्समेन जिशान शकील अहमद अंसारी ने पैसा मांगा। इससे मेडिकल स्टोर का मालिक नाराज़ हो गया और सेल्समेन में विवाद करने लगा। इस दरमियान फैसल ने कैची से उठाकर जिशान के ऊपर हमला कर दिया। जिसमें जिशान जख्मी हुआ है। इस विवाद को छुड़ाने आऐ एतेशाम बिलाल मलबारी,सैफ मोहम्मद तौहिद अंसारी, मोहम्मद जैन तौफिद अहमद अंसारी के साथ भी मारपीट की गई है। भोईरवाडा पुलिस ने फैसल व हासीम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एन. के.सोनवणे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट