ईमानदार अधिकारी को झेलना पड़ा तबादला व नोटिस का दंश खबर छपने पर मिली नोटिस

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के ईमानदार व तेज तर्रार अधिकारी को भी तबादला का दंश झेलना पड़ा है। प्रभाग समिति क्रमांक 5 के प्रभारी सहायक आयुक्त का पद संभाल रहे व आयुक्त के करीबी माने जाने वाले राजेन्द्र ( राजू) वामन वर्लीकर का तबादले को लेकर शहर में तमाम प्रकार की चर्चाओं का बाजार गरम है। लोगों की माने यह तबादला एक दिखावा है क्योंकि आयुक्त के बहुत करीबी होने के कारण इन्हें प्रभाग समिति पांच के प्रभारी सहायक आयुक्त पद के साथ साथ पांचों प्रभागों का अतिक्रमण व अवैध इमारते तोड़ने का कार्यभार यानी शहर विकास विभाग प्रमुख का अतिरिक्त चार्ज की अलग से जिम्मेदारी सौंपी गई थी तदुपरांत तीनबत्ती, बाजार पेठ के अतिक्रमण सहित अनेक अवैध इमारतों को जेसीबी व पोखलन मशीनरी लगाकर तोड़क कार्रवाई हुई थी। भिवंडी पालिका आयुक्त ने इस तोड़क कार्रवाई का बार बार दौरा कर अखबारों की सुर्खियों बटोरी थी। किन्तु मात्र कुछ दिनों में राजू वर्लीकर से दोनों पदों का चार्ज निकालकर उनका आपातकालीन विभाग में तबादला कर दिया गया। इस प्रकार की खबर छपने के बाद उन्हें एक बार अपने वरिष्ठ अधिकारियों की यातना का शिकार होना पड़ा है। पालिका आयुक्त ने नोटिस जारी कर दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट