
आठ किलो गांजा जब्त एक गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 07, 2024
- 231 views
भिवंडी।। भिवंडी के शांतिनगर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 लाख 61 हजार रुपये कीमत के 8 किलो 50 ग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर को गुप्त मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली थी की एक व्यक्ति गांजा बेचने के लिए शहर में आ रहा है। जिसे संज्ञान में लेते हुए शांतिनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने इलाके के बीएमसी पाइपलाइन के पास दोपहर में जाल बिछाया और शांतिनगर, आज़ाद नगर निवासी शकील अकील मोमिन हो हिरासत में ले लिया है और उसकी तलाशी ली। इस दरमियान उसके पास से एक प्लास्टिक की थैली के चार पाॅकेटों में बांधकर रखे 8 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 1 लाख 61 हजार रुपये है। पुलिस ने इसके पास से मोटर साइकिल, मोबाइल व गांजा कुल 2 लाख 31 हजार रुपये का मुद्देमाल बरामद किया है। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर