
न्याय के लिए पैदल मार्च में शामिल आशा कार्यकर्ताओं की हालत बिगड़ी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 08, 2024
- 308 views
भिवंडी।। शाहपुर तालुका से मुख्यमंत्री निवास तक आशा कार्यकर्ताओं ने प्रलांबित अपने विभिन्न मांगो को लेकर बुधवार को पैदल मोर्चा निकाला है। यह मोर्चा गुरुवार को भिवंडी तालुका के पडघा परिसर में प्रवेश किया है। इस पैदल मोचें में शामिल 27 महिलाओं को गर्मी व धूप लगने से बेहोश हो गई। इन सभी महिलाओं को इंदिरा गांधी स्मृति उपजिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बतादें कि बुधवार दोपहर को शाहपुर से शुरू हुआ यह मोर्चा गुरुवार को भिवंडी तालुका में प्रवेश किया है। जब मोर्चा मुंबई-नासिक राजमार्ग स्थित सोनाले ग्राम पंचायत के वालशिंद में दोपहर भोजन के लिए रुका था। इस दरमियान पैदल मोचे में शामिल 27 महिलाओं को चक्कर व उल्टियां आने लगी। इसमें से कई महिलाएं बेहोश हो गई थी। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से महिलाओं को इलाज के लिए सरकारी उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिलाओं का इलाज अस्पताल में शुरू है। कुछ महिलाओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
------------------------------------------
धूप व गर्मी लगने के कारण बीमार आशा वर्कर महिलाएं :::
लता बालकृष्ण दामसे, मीना दिलीप ठाकरे,साधना हरड़, प्रतीक्षा ठाकरे, आनंदी मंगेश सोंगा,शारदा विशे, प्रतीक्षा डोहले, सीमा राजू भाला,भक्ति बलिराम राउत, विशाखा पाटिल, अंकिता किसले, संगीता लुटे, वंदना कबाडे, प्रमिला जाधव, रंजना बोरकर, आम्रपाली पंडित, प्रतिभा सूर्यवंशी,संगीता काशीकर, वंदना इंगले, पूजा कांबले,सुनंदा जाधव, प्रियंका क्षीरसागर, माया मोरे,मनीषा पवार, कंचन म्हस्कर,इरोपा सोनवणे, ललिता रोकड़े।
रिपोर्टर