
कोर्ट में वाहन पार्किंग को लेकर विवाद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 08, 2024
- 452 views
भिवंडी।। भिवंडी कोर्ट में गाड़ी पार्किंग को लेकर सुरक्षा गार्ड से विवाद होने का मामला प्रकाश में आया है। सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने मनोज गुलवी नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। किन्तु इस मामले में अभी तक आरोपी मनोज गुलवी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक कल दोपहर 12 बजे के दरमियान कोर्ट परिसर के मैदान में मोटरसाइकिल पार्किंग के लिए आरक्षित स्थल पर कोर्ट में आऐ मनोज गुलवी ने अपनी कार को पार्किंग कर रहे थे। इस दौरान कोर्ट के गेट नंबर -1 पर अपने कर्तव्य पर हाजिर सुरक्षा कर्मी तबरेज अहमद औरगजेब अंसारी ने कार पार्किंग के लिए आरक्षित जगह पर कार पार्किंग करने के लिए कहा। जिससे नाराज होकर गुलवी ने सुरक्षा कर्मी के जाति संबंधी अपशब्द कहते हुए गालियां दी। सुरक्षा कर्मी ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज कराया है। पुलिस ने मनोज गुलवी के खिलाफ धारा 294,504,506 के तहत केस दर्ज कर किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष तपासे कर रहे है।
रिपोर्टर