2 जुआर अड्डे पर पुलिस का छापा 3 गिरफ्तार, 17,750 रूपये बरामद

भिवंडी।। भिवंडी शहर पुलिस जुआर - मटका माफियों पर लगाम लगाने के लिए आऐ दिन जुआर अड्डे पर छापामार कर जुआरियों व मटका चिट्ठी लिखने वाले राइट्सों की धरपकड़ रही है, लेकिन इसके बाद भी इस अवैध धंधे में लिप्त मटका जुआर माफिया जुआर अड्डों की जगह बदलकर चोरी-छिपके से अपना काला कारोबार को चालू रखा है। पुलिस ने शुक्रवार को ऐसे दो जुआर अड्डे पर छापामार कर तीन राइडर्स को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 17,750 रूपये बरामद किया है। वही पर तीनों के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंधक कायदा कलम 12(अ) के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने हाथी साइजिग के पास पारसिक बैंक के बगल देर शाम छापामार कर मोबाइल वाट्शाप ग्रुप बनाकर जुआ खेला रहे शरीफ महमूद हसन शेख को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार शेख के पास से 17,350 रूपये कीमत के जुआर का साहित्य व नकदी बरामद की है। इसी तरह निज़ामपुरा पुलिस ने खड़क पाडा स्थित कांदा बटाटा मार्केट में अवैध रूप से चल रहे मटका जुआर अड्डे पर छापामार कर कल्याण नामक मटका जुआर खेला रहे इमरान मोहम्मद इसाक अंसारी सहित जुआ खेल रहे फिरोज शमशुद्दीन खान को रंगेहाथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 400 रूपये कीमत के जुआर साहित्य बरामद किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट