दो मकानों से लाखों कीमत के आभूषण चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर के क्षेत्रों में सेंधमारी की घटनाएं लगातार घटित हो रही है। लोकल पुलिस ऐसे अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है। जिसके कारण अपराधी ऐसी वारदाते को अंजाम देकर आसानी से फरार होने में कामयाब हो रहे है। इसी क्रम में शहर के दो विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मकानों में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रूपये के आभूषण व नकदी चोरी कर ली है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कोनगव के वक्रतुंड सोसाइटी की रहने वाली सुमन भगवान कराले ने शिकायत दर्ज कराया है कि उनके बंद मकान में किसी अज्ञात चोर ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर प्रवेश किया और सिलाई मशीन के कपाट में रखे 30 लाख 80 हजार रूपये कीमत के 560 ग्राम सोने का आभूषण व नकदी चोरी कर लिया है। इसी तरह नागांव के समर्थ बिल्डिंग में रहने वाले मनोज गौरू पाटिल के मकान में घुसकर अज्ञात चोर ने 47 हजार रूपये कीमत के आभूषण चोरी कर ली है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट