
कंटेनर से दवाइयां चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 20, 2024
- 260 views
भिवंडी।। दवा निर्माता कंपनी द्वारा भंडारण के लिए भेजे गए दवा के स्टॉक को कंटेनर की सील तोड़कर किसी अज्ञात चोर ने 10 फरवरी से 16 फरवरी के बीच भिवंडी के दापोड़ा गांव में चोरी कर लिया। इस संबंध में नारपोली पुलिस स्टेशन द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक जीएसके फार्म लिमिटेड, बेंगलुरु की दवाओं की खेप 10 फरवरी को कुलेक्स कोल्ड चेन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी दापोड़ा भिवंडी के लिए भेजी गई थी लेकिन कंटेनर के भिवंडी पहुंचने से पहले ही अज्ञात चोर ने कंटेनर की सील तोड़ दी और कंटेनर में लोड़ 1 लाख 26 हजार 330 रुपये की कीमत के दवा का स्टॉक चुरा लिया। कंपनी के कर्मचारी आशीष हरिश्चंद्र राठौड़ ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बडे कर रहे हैं।
रिपोर्टर